लखनऊ, फरवरी 29 -- लखनऊ। संवाददाता सरस्वती विद्या मंदिर, निराला नगर स्थित माधव सभागार में गुरुवार को 11 बेटियों ने सात फेरे लेकर नए जीवन की शुरुआत की। व्यापारी सेवा संघ की ओर सामूहिक लाडली विवाह उत्सव के तहत इन बेटियों का धूमधाम के साथ वैदिक रीति-रिवाज से विवाह हुआ। सभी नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप घर- गृहस्थी का सामान भी भेंट किया गया। इससे पहले डालीगंज मार्ग से बैंड-बाजे की मधुर धुन और आतिशबाजी के बीच 11 दुल्हों की बारात निकली। बारात के माधव सभागार पहुंचने पर द्वारचार हुआ। इसके बाद मधुर गीत-संगीत के बीच वर-वधू ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई। गेंदा और गुलाब की पंखुडियों की वर्षा कर लोगों ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया। फिर मंत्रोचार के बीच सभी जोड़ों ने पवित्र अग्नि के सात फेरे लिए। सामूहिक लाडली विवाह उत्सव व डालीगंज व्यापार मंडल के मीडिया ...