उज्जैन, अगस्त 3 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कहा कि लाडली बहना योजना की 1.27 करोड़ बहनों को 7 अगस्त को 'रक्षाबंधन गिफ्ट' के तौर पर उनके बैंक खातों में 250 रुपये जारी किए जाएंगे। सीएम मोहन यादव ने इसे 'भाई के प्यार का एक छोटा सा प्रतीक' बताया। बता दें कि यह रकम लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहनों को हर महीने मिलने वाली 1250 रुपये की रकम के अतिरिक्त होगी।लाडली बहना योजना के लिए 18,699 करोड़ सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में 'बेस्ट लाइफस्टाइल' कंपनी में कार्यरत महिलाओं की ओर से आयोजित रक्षाबंधन समारोह को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत कंपनियों में काम करने वाली महिलाओं को 5,000 रुपये प्रदान कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि लाडली बहना योजना के लिए 18,699 करोड़ ...