भिंड, जुलाई 8 -- लाडली बहना योजना की किस्त बढ़ाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाली गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, ऊमरी थाना पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करके साइबर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि फरियादी अजय नरवरिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन व्यक्ति उनके घर आए और बोले, "मैं मध्य प्रदेश शासन की ओर से लाडली बहना योजना का काम देख रहा हूं। यदि आपके घर में किसी महिला को लाडली बहना योजना का लाभ मिलता है, तो मैं उसके 1250 रुपये की जगह 3000 रुपये करवा दूंगा। इसके लिए मुझे 5000 रुपये, लाभार्थी का आधार कार्ड और बैंक पासबुक देना होगा।"ठगी और चोरी का मामला आरोपियों ने योजना के पैसे बढ़ाने के नाम पर 5000 रुपये ठग लिए और मेरी पत्नी का आधार कार्ड, बैंक पासबु...