नई दिल्ली, जुलाई 27 -- एनसीपी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि स्कीम के तहत लगभग 14,000 पुरुषों को लाभ मिला है। सुले ने इसकी सीबीआई जांच की मांग कर दी। वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर ऐसे लाभार्थी पाए गए तो उनसे पैसा वसूला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए सुप्रिया सुले ने कहा, 'अगस्त 2024 में शुरू की गई लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में करीब 14 हजार पुरुष पाए गए और उन्हें लगभग 21 करोड़ रुपये बांटे गए हैं।' यह भी पढ़ें- मराठी में बोलो, वरना राज ठाकरे आ जाएंगे; छात्र ने लिखा मैसेज फिर हुई जमकर पिटाई यह भी पढ़ें- गूगल मैप के सहारे कार से घूम रही थी महिला, खाई में गिरी; पुलिस ने बचा...