नई दिल्ली, जनवरी 12 -- महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के बीच मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। महायुति सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर निकाय चुनाव समाप्त होने तक लाडकी बहिन योजना के तहत मासिक भत्ते के वितरण पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। राज्य के राजस्व मंत्री ने कहा कि 2024 में शुरू की गई यह सरकारी योजना 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए लागू आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करती है। यह भी पढ़ें- संयम बरतना चाहिए; अजित पवार द्वारा BJP की आलोचना करने पर सीएम फडणवीस नाराज महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया कि वह...