उन्नाव, अगस्त 11 -- औरास। थाना क्षेत्र के धमियाना गांव में शनिवार देर रात कूड़ा डालने की भूमि को लेकर दो पक्षों कहासुनी के बाद लाठी से हमला कर युवक की हत्या और उसकी पूर्व प्रधान पत्नी जख्मी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान एक को मृत घोषित कर दिया गया। भतीजे की तहरीर के आधार पर पुलिस प्रधान समेत आठ लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया और प्रधान सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। औरास थाना के धमियाना गांव में शनिवार देर रात पहला पक्ष के रामविलास (50) पुत्र रोहनलाल पासी, उनकी पत्नी गुड्डी, चंद्रप्रकाश पुत्र राम औतार, संजय पुत्र अज्ञात और दूसरे पक्ष के मोहनलाल पुत्र परागी, सरबजीत पुत्र हरिराम, बहादुर पुत्र ईश्वरी, संदीप पुत्र हरिराम, प्रदीप पुत्र हरिराम, हरिपाल पुत्र शिवराज तथा राम...