जहानाबाद, अप्रैल 9 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। परसविगहा थाना क्षेत्र के मलहचक गांव के निवासी सुरेंद्र बिंद नामक एक मजदूर को घात लगाए कुछ लोगों ने बुधवार की शाम लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया। घायल मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। हमला करने वाले लोगों की संख्या चार बताई जाती है। जख्मी मजदूर का कहना है कि वह मजदूरी करने के बाद अपने घर जाने के लिए लौट रहे थे। उस दौरान भंवर विगहा धावी के बीच चार लोग घात लगाए हुए थे और अचानक उन पर हमला कर दिया। लाठी से मारकर उनका सिर फोड़ दिया। इस घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...