बस्ती, जुलाई 21 -- रुधौली, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के मूड़ाडीहा उर्फ भोपालपुर में रविवार को ग्राम प्रधान पक्ष व विपक्षी लाठी-डंडों से लैस होकर आमने सामने आ गए। प्रधान पक्ष विवादित जमीन पर विपक्षी की ओर से बनाए गए पिलर को गिराना चाह रहा था। प्रधान पक्ष में इस बात को लेकर आक्रोश था कि प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव के साथ मारपीट करने वाली महिलाएं शनिवार रात ही जमानत पर छूटकर घर आ गई थीं। लाठियों से लैस प्रधान पक्ष ने हनुमानगंज-सुरवार मार्ग को जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही विपक्षी भी बड़ी संख्या में हाथों में लाठी आदि लेकर वहां जमा हो गए। सूचना पर एसडीएम मनोज प्रकाश व प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दूबे राजस्व टीम के साथ गांव में पहुंच गए और दोनों पक्ष को समझा बुझाकर शांत कराया। बताया कि सीआरओ के यहां से यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश ...