फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 22 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कादरीगेट थाने के श्यामनगर में गाली देने का विरोध करने पर महिला समेत चार लोगों को लाठी डंडो से हमला कर घायल कर दिया गया। इसमें चारो के सिर फट गए हैं। पुलिस ने मेडिकल के लिए लोहिया अस्पताल में भेजा और छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। श्यामनगर की मोहिनी अपने पिता के साथ सुबह सात बजे घर के बाहर नाले की मिट्टी निकाल रहे थे तभी पड़ोसी गोविंद की पत्नी गीता गाली देकर कहने लगी कि मिट्टी मत निकालो। जब मोहिनी ने गाली देने का विरोध किया तो गोविंद और उसके दोनों पुत्र अभिषेक, अंकुर और अंकुर की पत्नी मानसी, गोविंद की पुत्री करिश्मा, लाठी डंडा लेकर उसे और पिता को मारने लगे। इस पर मोहिनी भयभीत हो गयी और ष्घर के अंदर ष्घुस गयी। आरोपित भी घर के अंदर घुस आये और मारने पीटने लगे। भाई शिवशंकर और आकाश ...