रुद्रपुर, जुलाई 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर घात लगाए बदमाशों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर घायल हो गया और शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई। मामले में बिलासपुर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक आरोपी फरार चल रहा है। मृतक रुद्रपुर में मैकेनिक का काम करता था और रोजाना की तरह अपने काम के लिए निकला था। जानकारी के अनुसार, भैसिया ज्वालापुर बिलासपुर निवासी रंजित पुत्र मोहन लाल ने बताया कि उसका भाई सूरज (20) रुद्रपुर में एक मैकेनिक की दुकान पर काम करता था। रोजाना की तरह सूरज सुबह साढ़े नौ बजे काम के लिए निकला था। तभी यूपी और उत्तराखंड के बॉर्डर पर घात लगाए बाइक सवार छह युवकों ने उस पर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से पीटने लगे। हमले में सूरज गंभीर रूप से घायल को गया। जिसे पहले बिला...