औरैया, नवम्बर 30 -- औरैया। कस्बा बिधूना के भगत सिंह चौराहे पर शुक्रवार देर शाम हुए मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने पांच नामजद और सात अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। घटना में एक ही परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शुक्रवार रात चालक बदलने को लेकर उपजे विवाद में एक पक्ष ने खुन्नस निकालते हुए हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष के सक्षम पुत्र अजय कुमार गुप्ता ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका भाई प्रशांत कुमार मौरंग से भरा ट्रक खड़ा किए हुए था। इसी दौरान आदर्शनगर बिधूना निवासी धर्मेंद्र व ओवेन्द्र पुत्रगण उदय प्रताप वहां पहुंचे और बिना किसी विवाद के प्रशांत पर हॉकी व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। अजय के अनुसार जब उसके पिता और अन्य परिजन प्रशांत को बचाने पहुंचे तो आरोपित ...