गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विजयनगर थानाक्षेत्र में सोमवार शाम डीपीएस रेड लाइट के पास कार सवारों द्वारा दो युवकों पर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिलशाद कॉलोनी दिल्ली निवासी विकास प्रताप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक दिसंबर की शाम को वह वसुंधरा सेक्टर-पांच निवासी अपने दोस्त गौरव चंद्रा के साथ कार से नोएडा की तरफ जा रहे थे। जैसे ही दोनों डीपीएस रेड लाइट पहुंचे तो सामने से आ रही चंडीगढ़ नंबर की कार के चालक ने अपमान जनक शब्द कहकर रोकने का इशारा किया। विकास प्रताप सिंह के मुताबिक गाड़ी रोकते ही कार चालक आक्रामक तरीके से गाली-गलौज करने लगा और तुरंत फोन कर अपने साथियों को भी मौ...