श्योपुर, अक्टूबर 22 -- श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र में रेत माफियाओं का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब पुलिस प्रशासन भी उनके सामने बेबस नजर आ रहा है। SDM अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में अवैध रेत खनन और विक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया गया। सुबह होते ही प्रशासनिक टीम ने बैरिकेड लगाकर रेत से भरी ट्रॉलियों को रोकने की कोशिश की,लेकिन माफियाओं ने ट्रैक्टरों को तेज गति से भगाना शुरू कर दिया। जब पुलिस और प्रशासन ने उनका पीछा किया तो माफियाओं ने टीम को करीब 8 किलोमीटर तक दौड़ाया। माफियाओं के क्षेत्र में पहुंचते ही हालात बेकाबू हो गए। महिलाओं और पुरुषों ने लाठी-डंडों से पुलिस पर हमला बोल दिया,जिससे अधिकारियों की जान पर बन आई। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पुलिस और प्रशासन को उल्टे पांव जान बचाकर लौटना पड़ा। घटना ने प्रशासनिक सख्ती और माफियाओं के...