देहरादून, दिसम्बर 5 -- हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र के दादूपुर गोविंदपुर गांव में सोमवार रात छोटा सा विवाद बड़े झगड़े में बदल गया। घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर शुरू हुई कहासुनी लाठी-डंडों की मारपीट में बदल गई, जिसमें महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि साजिद का भांजा फहीम पुत्र नईम घर के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर रहा था। इसी दौरान साजिद के भतीजे सुहैल पुत्र सानू ने उसे मां-बहन की गालियां देनी शुरू कर दीं। आरोप है कि फहीम ने विरोध किया तो सुहैल के साथ सुहैब और साहिब पुत्रगण सानू और फिरदोश पत्नी सानू भी आ गईं और मिलकर फहीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हंगामा सुनकर जब साजिद बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट क...