बहराइच, जुलाई 17 -- बीडीओ की निगरानी में कुत्ते की हो रही थी धरपकड़ शिवपुर, संवाददाता। खैरीघाट के कमरिया गांव निवासी 12 साल के बच्चे नुरुद्दीन के कुत्ते के हमले में मौत के बाद प्रशासन ने सख्ती की है। गांव गांव लाउस्पीकर के जरिए सतर्क किया जा रहा है। गुरुवार को भी प्रभावित गांव में ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे। कुत्तों के झुंड में शामिल लाल रंग के कुत्ते के एक घर में घुसने की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने उसे घेर लिया जाल लगाया और डंडा लेकर खड़े हो गए लेकिन तेंदुए जैसी फुर्ती दिखाकर सभी को दौड़ा लिया। और भाग निकला। मौके पर बीडीओ भी पहुंची और ग्रामीणों से वार्ता की। दरअसल खूंखार कुत्तों को पकड़ने के लिए खंड विकास अधिकारी शिवपुर अनुष्का श्रीवास्तव की देखरेख में अभियान चल रहा है। ग्रामीणों को सूचना मिली कि सैनी पुत्र धनीराम मटेरा के टीन श...