हाथरस, अगस्त 8 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। सराय उम्दा बेगम कैनाल रोड स्थित एक मकान पर संदिग्ध चोरों की आहट पर उन्होंने फोन से समर्थकों तथा रिश्तेदारों को सूचना दी। कुछ देर में दर्जनों लोग पहुंच गये। जिनके हाथों में लाठी-डंडा देखकर संदिग्ध नहर की तरफ भाग गए। कैनाल रोड निवासी मोहम्मद अमीनुद्दीन ने बताया कि रात्रि में अपने परिवार के साथ मकान में सो रहे थे। इसी दौरान 12 बजे के लगभग कुछ युवकों ने उनके दरवाजे को खटखटाया। जिसकी चलती उन्होंने दूसरी मंजिल पर जाकर खिड़की से देखा तो उन्हें मकान की आसपास काफी लोग दिखाई दिए। भयभीत होकर उन्होंने समर्थकों व रिश्तेदारों को सूचना दी। दर्जनों लोग लाठी-डंडों से लेस होकर मौके पर पहुंच गई जिन्हें आता हुआ देखकर संदिग्ध लोग नहर तथा बागों की ओर भाग निकले। इमामुद्दीन ने बताया कि इसके बाद वह डर के चलते रात्रि 1 बजे ...