सीतापुर, अगस्त 14 -- हरगांव, संवाददाता। कस्बा हरगांव के वार्ड जहांगीराबाद पुल के पास ने जहांगीराबाद निवासी युवक को मोहल्ले के ही युवकों ने मंगलवार रात्रि लाठी डंडों से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहांगीराबाद निवासी कौशल किशोर पुत्र रघुनाथ मंगलवार रात्रि घर जा रहे थे। जैसे ही वह जहांगीराबाद पुल के पास पहुंचे तभी मोहल्ले के ही कांशीराम कालोनी निवासी बड़े उर्फ सरजू, राजेंद्र, शनी तथा क्रिस ने उसे घेर लिया। लाठी डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। आरोप है पीड़ित कौशल किशोर का शोर सुनकर उसका लडका बचाने आया तो मनबढ़ों ने उसे भी मारा पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी में लेकर गई। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया तहरीर के आधार पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...