बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- ग्राम सनौटा निवासी अय्युब पुत्र युसुफ ने कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई रिपोर्ट में अय्युब ने कहा कि उसे और उसके बेटे सारिभ व उसकी पत्नि सायरा को उसके पडोस में रहने वाले आलम, आसिक, वकील, सलमान, सुहेल, अनिशा, नसीम, सकील ने उनके साथ गाली गलोच की। विरोध करने पर सभी लोगों ने उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट की। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...