बदायूं, फरवरी 27 -- सहसवान कोतवाली के तिगरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमले के मामले में पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट में जिसमें चार लोग घायल हो गए। पीड़ित पप्पू ने कोतवाली सहसवान में शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसके भाई रोहन को उसकी बेटी शिवानी की शादी से नाराजगी थी। इसी रंजिश में 22 फरवरी की सुबह रोहन अपने बेटों और साथियों के साथ घर पर आ धमका और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने पप्पू, उसके बेटे संजय और भतीजों रामपाल व भूपेंद्र को बुरी तरह पीट दिया। जिसमें में चार लोग घायल हो गए थे। पप्पू ने बताया कि रोहन, सोहनपाल, चंद्रपाल पुत्रगण कल्लू और पंचा पुत्र रोहन लाठी-डंडों से लैस होकर आए थे। जब पीड़ित और उसके परिवार ने बचाव किया, तो उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया ग...