हापुड़, अगस्त 5 -- हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय में उधर गुटखा लेने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में लाठी डंडों से मारपीट और फायरिंग हो गई थी। जिसमें दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए थे। अयोध्यापुरी चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों के सात लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। अयोध्यापुरा चौकी प्रभारी रमेश चंद गौतम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि तीन अगस्त को वह गश्त पर थे तभी जानकारी मिली कि मोहल्ला तगासराय में दो पक्षों में दुकान पर उधर गुटखा खरीदनो लेकर विवाद हो गया। विवाद की सूचना मिलने पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि एक पक्ष के मोहल्ला तगासराय निवासी होशियार, हिमांशु, निमेष और दूसरे पक्ष के सुधीर उर्फ बब्लू, शिवम, यश के बीच दुकान पर लाठी ड...