संवाददाता, अक्टूबर 22 -- यूपी में शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र के सप्तयारा गांव में मंगलवार रात युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। शव गांव के बाहर फेंककर आरोपी फरार हो गए। कांट पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने मंगलवार रात 8 बजे सप्तयारा गांव के ओमकार वर्मा (25) का शव गांव के बाहर देखा। सूचना पर कोतवाल राकेश मौर्या फोर्स के साथ पहुंचे। इसी दौरान एसपी राजेश द्विवेदी बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पहुंचे। फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य जुटाये। पुलिस ने बताया कि युवक के सिर में किसी भारी वस्तु से मारने के निशान मिले हैं। शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें हैं। ओमकार के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह पांच साल पहले गांव के दूसरे समुदाय की लड़की को साथ ले गया था। इस मामले में पुलिस ने लड़की बरामद कर ओमकार को जेल भेजा था। हाल ही में...