लखीमपुरखीरी, अप्रैल 22 -- फरधान। आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में सोमवार को एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना थाना क्षेत्र के कोटखेरवा की है। 57 वर्षीय कामता दीक्षित सोमवार सुबह अपने खेत को जा रहे थे। जैसे ही वह अपने खेत के पास पहुंचे थे कि रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे उनके सगे भतीजे दीपक, उसका साला अनिकेत, मृतक का ममेरा भाई शिवम और एक अन्य व्यक्ति मुकेश ने विवाद शुरू हो गया। उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा। जिससे कामता दीक्षित बुरी तरह घायल हो गए। पीछे से खेत जा रहे कामता के बेटे ने शोर मचाया और आसपास के लोग इकट्ठे होने लगे, तब सभी लोग भाग गए। घायल अवस्था ने उनको जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे मोहित की तहरीर पर पुलिस...