सिद्धार्थ, नवम्बर 26 -- जोगिया, हिन्दुस्तान संवाद। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के बकुआंव गांव में सोमवार देर रात मारपीट की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। एक पक्ष के लोगों में किसी का सिर फटा तो किसी का हाथ टूट गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। खेत के विवाद में सोमवार रात हुई मारपीट में रमाकांत पक्ष के सात लोग घायल हो गए। किसी के सिर में चोट और तो किसी का हाथ टूट गया। घायलों को इलाज अस्पताल में चल रहा है। रमाकांत की तहरीर पर लाल बचन, गौरी, बुधई पुत्र ओरी, कमलेश, राकेश, सुरेंद्र, सूरज पुत्र लालसा, श्यामू, रामू पुत्र भगवाती व रमेश, उमेश पुत्र गौरी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के कमलेश की तहरीर पर पुलिस ने गंगाराम, रिंकू, रामदीन, हरिराम पुत्र राम गुलाम व लखराज के खिलाफ केस दर्ज किया है। ...