हापुड़, अक्टूबर 24 -- थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सेहल में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने युवक की जान लेने की नीयत से गोली भी चलाने की कोशिश की, लेकिन तमंचे में गोली फंस जाने से जान बच गई। दिनेश कुमार लोधी निवासी गांव सेहल ने बताया कि 23 अक्टूबर को शाम करीब 5 बजकर 30 बजे उनका भतीजा राहुल किसी कार्य से जा रहा था। इसी दौरान ग्राम सेहल निवासी उमेश, सविता, शशि, हिमांशु, रोहन, कार्तिक पुत्र किरनपाल उर्फ चेटा तथा ग्राम नयागांव थाना स्याना जिला बुलंदशहर के निवासी विक्की और सचिन पहले से ही बहादुरगढ़ मार्ग पर घात लगाए बैठे थे। आरोपियों ने राहुल को रोककर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर राहु...