बुलंदशहर, सितम्बर 6 -- नगर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर में युवक पर लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। आरोपी युवक को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। घायल के पिता की तहरीर पुलिस ने 11 नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अंबेडकरनगर निवासी जुगनू पुत्र रामचन्द्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 5 सितंबर को सुबह करीब 08 बजे उसका पुत्र संजू अपने घर से रोज की तहर भूड़ चौराहे के पास कम्पनी में काम करने जा रहा था। जब संजू चन्द्रवीर सिंह के घर के सामने से गुजर रहा था। तभी घात लगाये बैठे रोहित, शिब्बू पुत्रगण चन्द्रवीर, रोहित पुत्र ओम, रितिक पुत्र नामालूम, बिटटू पुत्र बंटी, नरेन्द्र पुत्र उंगा, राहुल पुत्र सुरेश, राजू पुत्र नरसी, सेठी पुत्र रामवीर, जीते पुत्र ओमवीर, बसन्त पुत्र लखमी व 10-15 अज्ञात लोग आदि अपने-अपने हाथों में धारदा...