हापुड़, अगस्त 4 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के गांव सरावा में बच्चों के विवाद में कुछ लोगों ने भाई बहन पर लाठीडंडों व ईंट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन सगे भाईयों समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी महराज ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब ढाई बजे पीड़ित व पीड़ित की बहन हुमा के बच्चे गली में शहजाद के मकान के सामने खेल रहे थे। इसी बीच पड़ोसी गुलजार का आठ वर्षीय पुत्र ने वहां आकर उनके बच्चों के साथ मारपीट कर दी। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पीड़ित की बहन मौके पहुंची और गुलजार के पुत्र को धमकाकर वहां से भगा दिया था। गुलजार ने पुत्र ने घर जाकर अपन...