समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- हसनपुर। हसनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। युवक वार्ड 12 में गुटखा खरीदने एक दुकान पर गया था। इस दौरान बीच बचाव करने गये दो व्यक्ति को भी मारपीट कर ज़ख्मी कर दिया गया। मृत युवक की पहचान गढ़पुरा थाना के टेगराहा निवासी मो. इम्तियाज(22) के रूप में की गई। स्थानीय लोगों ने बताया युवक गुटखा लेने दुकान पर आया था। इसी दौरान उस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। युवक अचेत होकर गिर गया। लोगों की जुटान होते देख घटना को अंजाम दे रहे लोग फरार हो गये। आनन फानन में उसे इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते ही पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में युवक रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस संबंध में हसनपुर थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम ...