औरंगाबाद, अप्रैल 26 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेघराज बीघा गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद एक व्यक्ति की मौत होने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार को सूचना मिली कि मेघराज बिगहा गांव में एक परिवार के दो पक्षों के बीच घरेलू विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है। इसमें एक व्यक्ति मिश्री चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी बाद में मौत हो गई। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आस-पास के लोगों का बयान दर्ज किया गया। इसी दौरान एक घायल व्यक्ति की इलाज के क्रम में ही मौत हो गई। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई साथ ही एसआईटी का भी गठन किया गया। घटना में एक अभियुक्त मुफस्सिल थाना के राजा बिगहा निव...