मिर्जापुर, जनवरी 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कछवां के बजहां गांव में लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या मामले में पुलिस ने शनिवार दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अभी तक फरार है। पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। 29 दिसबंर को कछवां के बजहां गांव में दो पक्षों में पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 40 वर्षीय धीरज सिंह को लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। धीरज को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां में भर्ती कराया था। यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया था। वाराणसी में उपचार के दौरान दूसरे दिन धीरज की मौत हो गई थी। मृत युवक के भाई पंकज कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के दौरान हत्या...