मऊ, अगस्त 12 -- मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में सोमवार की दोपहर मामूली विवाद को लेकर मारपीट हो गई। मामले के अनुसार 45 वर्षीय शिव लाल राजभर ने जब एक युवक से उसकी पत्नी के हालचाल के बारे में पूछा तो युवक नाराज हो गया। घायल ने आरोप लगाया कि युवक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसकी लाठी-डण्डे से जमकर धुनाई कर दिया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस मामल को लेकर घायल की शिकायत पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...