मुरादाबाद, मई 15 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव दूल्हापुर पट्टी चौहान में चार दिन पूर्व हुए संघर्ष में घायल किसान की गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दूल्हापुर पट्टी चौहान में 12 मई की शाम 7:30 बजे इंतखाब आलम का छोटा भाई मौ. अयाज उर्फ नन्हे पुत्र स्व मोहम्मद इब्राहिम बाजार से सब्जी लेने गया था, सब्जी लेने के ऊपर नदीम, यासीन व फईम पुत्रगण स्व. नन्हे निवासीगण दूल्हापुर पट्टी से कहा-सुनी हो गई थी। उसके बाद अयाज उर्फ नन्हे अपनी परचून की दुकान पर आकर बैठ गया, उसके 15 मिनट बाद नदीम, यासीन व फईम पुत्रगण स्व. नन्हें, शहजाद व अय्यूब पुत्रगण शाकिर, अंजार व गुलफाम पुत्रगण साबिर,मौ. नसीम पुत्र स्व बूला इंतखाब के भाई आयाज उर्फ नन्हे की दुकान पर आये, जिनके हाथें में लाठी-डन्डे व छुरी थी और मां-बहन की गन्दी गालियां देते हुये दुक...