हापुड़, सितम्बर 18 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर पटना में ट्रैक्टर हटाने को लेकर हुए विवाद में पांच लोगों ने धारदार हथियार, सरिया, लाठी डंडों से पीट कर व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर पटना निवासी सलमान ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 15 सितंबर की शाम को इसका ट्रैक्टर रोज की तरह मस्जिद की बराबर में खाली जगह पर खड़ा था। उसके पास ताहिर आया और कहा कि वह अपना ट्रैक्टर हटा ले। पीड़ित ने कहा कि दस मिनट में वह हटा रहा है। यह सुनते ही ताहिर गुस्से में आग बबूला हो गया और अपने भतीजों समीर, शाहनवाज, अबरार, साहिल को बुला लिया। आरोपी सरिया, धारदार हथियार, लाठीडंडे लेकर आ गए ...