छपरा, नवम्बर 6 -- बूथों पर दिखा लोकतंत्र का उत्सव मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। दिनभर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखीं। कहीं बुजुर्ग लाठी टेकते पहुंचे तो कहीं पहली बार वोट देने वाले युवा सेल्फी लेते नजर आए। शाम 5 बजे के बाद भी मढ़ौरा के शिल्हौरी, माधोपुर सहित करीब आधा दर्जन बूथों पर महिलाएं कतार में दिखीं। दिव्यांगों के लिए रैम्प और स्वयंसेवक थे मौजूद मतदान केंद्रों पर बिजली, पीने के पानी और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। मतदाता पंक्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही। एसडीओ, डीएसपी और थानाध्यक्ष पूरे चुनाव के दौरान सक्रिय देखे। लोकतंत्र की मिसाल बने मतदाता भावलपुर की 91 वर्षीय सुचित्रा देवी लगातार कई दशक स...