हरिद्वार, अगस्त 21 -- हरिद्वार। गुरुवार सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान बहादराबाद टोल प्लाजा पर एकत्रित होने लगे। काफी देर तक किसानों और पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता होती रही। जब किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से बैठकर बैरीकेड से आगे लड़ने लगे तो, पुलिस ने उन्हें रोका। पुलिस द्वारा रोके जाने पर भी जब वो नहीं रुके तो, पुलिस से धक्का मुक्की हो गई। पुलिस ने जैसे ही लाठी चार्ज किया तो किसानों में भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी के बीच कई किसान खेतों की ओर भाग खड़े हुए। किसान नेताओं का आरोप है कि पुलिस की लाठियों से कई किसान घायल हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...