कन्नौज, मई 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख कस्बे में आशादेवी महाविद्यालय में आयोजित बैठक में वैश्य समाज के उत्पीड़न को लेकर चर्चा की गई। लखनऊ विधायक ने छिबरामऊ मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद लाठी चार्ज के मामले में छिबरामऊ पुलिस को दोषी मानते हुए पूरे मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का परिवार को भरोसा दिलाया। गुरुवार दोपहर पीड़ित परिवार से मिलने के बाद नगरिया तालपार स्थित आशादेवी महाविद्यालय पहुंचे लखनऊ उत्तर के भाजपा विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने बताया कि छिबरामऊ की घटना अत्यंत दुखद है। पीड़ित परिवार के साथ स्थानीय पुलिस ने जो व्यवहार किया है। वह और भी पीड़ा दायक है। किसी भी परिवार में इस तरह की घटना अगर घटित होती है, तो लोगों में आक्रोश तो होता ही है, लेकिन पुलिस ने निर्दोष लोगों पर जिसमें युवा बुजुर्ग महिलाओं के साथ लाठी चार्ज ...