सोनभद्र, सितम्बर 6 -- सोनभद्र। लखनऊ में एक निजी विश्वविद्यालय में छात्रों पर लाठीचार्ज और शैक्षणिक अनियमितताओं के विरोध में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राबर्ट्सगंज नगर के बढ़ौली चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अनियमितताओं, विधि पाठ्यक्रमों की मान्यता की कमी, छात्रों के लिए बने भवनों पर अवैध कब्जे, और कोर्ट के आदेशों की अनदेखी जैसे गंभीर मुद्दों पर तीव्र विरोध दर्ज किया गया। इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री शशांक मिश्रा, राहुल जलान तहसील संयोजक, ललितेश मिश्रा जिला संयोजक, अनमोल सोनी, कुंवर चतुर्वेदी,सौरभ चौबे, मृगांक दुबे आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...