कौशाम्बी, जून 14 -- सैनी इलाके के लोंहदा गांव में राजनीतिक दलों के नेताओं और जनप्रतिनिधियों का आना-जाना शुक्रवार को भी लगा रहा। इस दिन करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी टीम के साथ दिवंगत रामबाबू तिवारी के घर पहुंचे। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही लाठी चार्ज के दोषी पुलिस अफसरों पर कार्रवाई और दिवंगत के परिवारीजनों व सहयोगियों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह ने कहा कि सबसे पहले तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, जिसके कहने पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। लाठी चार्ज के दौरान महिलाओं तक से अभद्रता करने, उनको पीटने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। कार्रवाई के असल पात्र तो वह भी हैं, जिन्होंने रामबाबू तिवारी के बेटे के खिलाफ दुष्कर...