कानपुर, अक्टूबर 8 -- पुखरायां, संवाददाता भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुसरजापुर गांव में रविवार देर रात को पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस पर गांव के लोगों ने लाठी चार्ज का आरोप लगाया था। पुलिस अधीक्षक ने भोगनीपुर कोतवाली के दो सिपाही व एक पीआरबी के सिपाही को लाइन हाजिर किया है। कुसरजापुर गांव में रविवार की रात पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसमें एक पक्ष ने 112 डायल कर पुलिस बुला ली थी और समस्या के समाधान की मांग की थी। ग्रामीणों का रोष देखते हुए 112 ने इसकी सूचना भोगनीपुर कोतवाली में दी थी। जिसपर कोतवाली पुलिस जब गांव पहुंची तो गांव के लोगों ने पुलिस पर लाठी चार्ज का आरोप लगाया था। सीओ संझय सिंह ने गांव के लोगों को आश्वास्त किया था कि जांच के बाद दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही क...