बोकारो, अगस्त 11 -- अंगवाली। नवयुवक मोमिन एक्शन कमिटी अंगवाली के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय नूरीनगर के पिछवाड़े के मैदान में नुमाइशी लाठी खेल का प्रदर्शन बखूबी आयोजन किया गया। आयोजन में बारपोखर, रामडीह, अलकुशा, खेतको व सोसोमगनपुर की टीम ने भाग लिया। सभी टीम ने बेहतर व रोचक खेलों का प्रदर्शन किया जिसे खूब सराहा गया। प्रारंभ में आयोजन के मुख्य अतिथि जेएलकेएम के केंद्रीय महासचिव रफीक अंसारी तथा विशिष्ट अतिथि मो अशरफ हुसैन, बोकारो जिला महामंत्री मो हाशिम अंसारी, केंद्रीय सचिव स्नेहा रानी, सदर जमीरुद्दीन अंसारी, सचिव खुर्शीद आलम, खेल अध्यक्ष आलम अंसारी, सचिव छुटकुल अंसारी आदि ने संयुक्त रूप से खेल प्रदर्शन का उद्घाटन किया। मोमिन एक्शन कमेटी के सदस्य आबिद अंसारी, जाविद अंसारी, इकबाल अंसारी, आलेनबी अंसारी, राजा अंसारी, राजाउद्दीन, फैजान अंस...