खगडि़या, जुलाई 7 -- खगड़िया। जिले के अलौली थाना क्षेत्र के रौन गांव में रविवार शाम चार बजे मोहर्रम पर्व को लेकर लड़वारी खेलने के दौरान डंडे लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवक की पहचान रोन गांव के रहने वाले मोहम्मद चांद के रूप में की गई है। वहीं पर परिजनों ने बताया कि लड़वारी खेलने के दौरान मोहम्मद चांद को डंडा लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...