गाजीपुर, सितम्बर 15 -- गाजीपुर में नोनहरा थाने पर घेराव के दौरान लाठीचार्ज में मारे गए दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के पिता और बड़े भाई ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से घटनाक्रम की जानकारी ली। आश्वस्त किया कि मामले की एसआईटी जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने का अधिकारियों को निर्देश दिया। गाजीपुर से एमएलसी विशाल सिंह चंचल के साथ सियाराम उपाध्याय का परिवार सीएम योगी से मिलने पहुंचा था। इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से भेंट की। इसी मुलाकात के बाद सीएम योगी ने डीजीपी को एसआईटी जांच का आदेश दिया था। दिवंगत सियाराम...