आगरा, जून 23 -- समाजवादी पार्टी ने गांव मदरा में हुए लाठीचार्ज को आढ़े हाथों लिया है। नेताओं ने सोमवार को कमिश्नर से मिलकर इसकी निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया। पीड़ितों को न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। सपा नेताओं ने सोमवार को प्रदेश सचिव रामसहाय यादव के नेतृत्व में कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार और टोरंट पावर के जीएम से मुलाकात की। नेताओं ने कहा कि ग्रामीण विधानसभा के मदरा गांव में पुलिस निर्दोषों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। पहले ग्रामीण और किसानों पर लाठीचार्ज किया, अब मुकदमे लादे जा रहे हैं। इस मामले की जानकारी सपा आलाकमान को भी दी गई है। अगर पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता है तो समाजवादी पार्टी के लोग सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। इस पर कमिश्नर ने टोरंट अफसरों के खिलाफ भी जांच के निर्देश दिए हैं। उन्ह...