मेरठ, सितम्बर 6 -- मेरठ। बाराबंकी में कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को मेरठ में एबीवीपी ने मशाल जुलूस निकालते हुए विरोध जताया। संगठन ने प्रदेश के सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाला। एबीवीपी ने पुलिस की दंडात्मक कार्रवाई की निंदा की। एबीवीपी ने एफआईआर में नामजद चांसलर, वाइस-चांसलर और रजिस्ट्रार सहित सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने और निर्दोष छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की। एबीवीपी ने अवैध कब्जे वाली विवि की भूमि को सील करते हुए कब्जा मुक्त कराने की मांग की। अभिषेक गोयल, ध्रुव, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, आर्यन प्रजापति, मोहित तोमर, अनुज बैसला मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...