रांची, जून 30 -- रांची। हूल दिवस पर भोगनाडीह में जुटे आदिवासियों पर पुलिस लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़ने की घटना को लेकर आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने राज्य सरकार को आदिवासी विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कृत्य सिदो-कान्हू की धरती और आदिवासी अस्मिता पर हमला है। नायक ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई, निष्पक्ष जांच और सार्वजनिक माफी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि आदिवासी समाज अब अन्याय सहन नहीं करेगा और संघर्ष जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...