रुद्रपुर, मार्च 23 -- सितारगंज, संवाददाता। लाठी, डंडों से मारपीट कर घायल करने के मामले में 12 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फैय्याज हुसैन पुत्र नन्नू निवासी ग्राम पण्डरी ने कोतवाली पुलिस को बताया कि 20 मार्च की रात्रि में उसका पुत्र नईम व भाई शाहिद उर्फ गुड्डू नमाज पढ़कर जामा मस्जिद से बाहर निकले। वहां घात लगाये बैठे तजदीक, रफीक पुत्र खलीक अहमद, मोईन अरवाज, शोएब पुत्रगण रफीक अहमद निवासी ग्राम पंडरी व रफीक के साथी अरवाज, जिशान, फैजान पुत्र शरीफ अहमद आदि, सुमाईल, आदिल, बब्बू पुत्र शहनशा वली खां व शाजेब पुत्र सहीद अहमद निवासी ग्राम पंडरी ने घेरकर मारपट कर घायल कर दिया। दोनों की हालत गंभीर है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने तजदीक, रफीक, मोईन, अरवाज, शोएब, अरबाज, जिशान, फैजान, सुमाईल, आदिल, बब्लू, शाजेब के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ह...