शाहजहांपुर, जनवरी 28 -- शाहजहांपुर। होली पर निकलने वाले छोटे व बड़े लाट साहब जुलूस की तैयारियों सहित अन्य प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा को एक बैठक की गई। अध्यक्षता एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय ने करते हुए लाट साहब जुलूस तैयारियों को समय से पूर्ण करने को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आयोजकों द्वारा रखी मागों में टूटी सड़को, जर्जर बिजली पोल, सड़कों पर झूलते तारों व साफ सफाई को दुरुस्त रखने को संबधित अधिकारियों को कहा। बिजली विभाग को कहा कि जिन रुटों पर जर्जर पोल, लटकते बिजली तार है, उनको तत्काल ठीक करा दिया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार ने भी सुरक्षा व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर चर्चा की। जुलूस आयोजकों की मांगो, शिकायतों को नोट किया गया। इस दौरान एसपी सिटी, सीओ सिटी, इंसेक्टर सदर बाजार आदि मौजू...