शाहजहांपुर, फरवरी 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। होली पर महानगर में निकलने वाले छोटे व बड़े लाट साहब के जुलूस की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय ने अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी जुलूस में लगाए गए, वह अपनी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें। लाट साहब जुलूस की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए। इसके साथ एडीएम ने समस्याओं, सुझाव पर चर्चा की। अब तक मोहल्ला वार हुई मीटिंगों की भी समीक्षा की। एसपी सिटी संजय कुमार ने सभी थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों को लाट साहब जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील प्वाइंट आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर दिशा निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त एसके सिंह ने बताया कि लाट साहब जुलूस रुट पर मरम्मत कार्य शुरू कराया जा रहा है, साफ सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था भी ठी...