लखनऊ, मई 13 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अमीनाबाद के लाटूश रोड और मोहन मार्केट में बिजली के खंभों से इंटरनेट केबल का मकड़जाल हटेगा। अधिशासी अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि 15 मई को मोहन मार्केट और लाटूश रोड के बिजली के एलटी पोल पर इंटरनेट के अधिक मकड़जाल की सफाई होनी है, जिससे गर्मियों में आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि एलटी पोल पर केबल के मकड़जाल होने के कारण बिजलीकर्मी ठीक तरीके से अनुरक्षण का कार्य नहीं कर पाते हैं। इससे स्पार्किंग होने के कारण आग लगने की घटना होती रहती है। उन्होंने बताया कि एयरटेल प्राइवेट लिमिटेड और जिओ फाइबर प्राइवेट लिमिटेड को निर्देश दिए गये हैं कि कर्मचारियों को भेजकर अपने इंटरनेट की केबल को बुधवार को सही कराए। अन्यथा 15 मई में केबल काटने की संपूर्ण जिम्मेदारी ब्रांडबैंड कंपनी की होगी।

हिंदी ह...