कुशीनगर, फरवरी 26 -- कुशीनगर। निज संवाददाता मध्य प्रदेश की तरह अब जिले में भी शराब की शौकीनों को एक ही दुकान से अंग्रेजी व बियर मिल सकेंगी। पहली बार खुलने वाली इन कंपोजिट दुकानों का चयन ई-लाटरी सिस्टम के माध्यम से किया जायेगा। नये आवंटन की प्रक्रिया में बड़ी संख्या में नये कारोबारी उत्साह दिखा रहे हैं। आबकारी विभाग ने आबकारी नीति में संशोधन कर अंग्रेजी व बियर की दुकानों को एक स्थान पर संचालित करने का निर्णय पहली बार लिया है। मध्य प्रदेश समेत कुछ अन्य प्रांतों में संचालित कंपोजिट शॉप की तरह जिले में भी कंपोजिट शॉप खोले जाएंगे। कुशीनगर में पहले 90 अंग्रेजी व 67 बियर की दुकानें संचालित होती थी। नई नीति के तहत दोनों को मिलाकर अगल-अलग स्थानों पर संचालित 157 दुकानों की जगह अब कंपोजिट 125 अंग्रेजी व बियर की शॉप जिले में खुलेंगी। इन दुकानों को दे...