वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी, हिटी। विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कज्जाकपुरा फ्लाईओवर का नाम लाटभैरव पर करने के लिए डीएम और पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को पत्र भेजा है। डॉ. तिवारी ने कहा कि यह फ्लाईओवर लाटभैरव मंदिर के बिल्कुल पास स्थित है, इसलिए इसका नामकरण आवश्यक है। सोमवार को उन्होंने निर्माणाधीन कज्जाकपुरा फ्लाईओवर का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद सेतु निगम तथा पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को शेष कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि यह फ्लाईओवर न केवल काशीवासियों बल्कि आसपास के जनपदों के लोगों के लिए भी बहुप्रतीक्षित है। इसके अलावा फ्लाईओवर पर प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइटिंग आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...